Pages

Highlight Of Last Week

Tuesday, January 4, 2022

2022 में आने वाली बेस्ट बजेट में आने वाली कारो के बारे में संपूर्ण जानकारी

खरीदनी है नयी कार, तो करें थोड़ा प्रतीक्षा , 2022 में आने वाले हैं ये 5 बजट मॉडल

कार निर्माता अगले साल मारुति जिम्नी और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी कई नई एसयूवी कारें लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यदि आप कोई नयी कार खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा प्रतीक्षा  करें। यहां हम आपके लिए लाए हैं अगले साल 2022 में भारतीय मार्केट में आने वाली बेस्ट 5 बजट कारों की डिटेल, जिनमें 2 कारें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और 2 ही कारें देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुडई इंडिया की हैं। वहीं लिस्ट में एक कार महिंद्रा एंड महिंद्रा की है।

1- फेमारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा


फेमारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा सलिफ्ट विटारा ब्रेज़ा को 2020 में कुछ मामूली स्टाइलिंग ट्वीक्स और पेट्रोल-ओनली पावर के साथ फेसलिफ्ट किया गया था। मारुति के 2022 में विटारा ब्रेज़ा के लिए एक और अपडेट पेश करने की उम्मीद है। नये मॉडल की पहले ही भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग की जा चुकी है। नये मॉडल में इंटीरियर में नई स्टाइलिंग, अधिक तकनीक और सुविधाएं दी जाएंगी। ब्रेजा में कोई मैकेनिकल बदलाव होने की संभावना नहीं है। संभावना है कि नयी कार की कीमत 8.5 लाख रु से 11.5 लाख रु तक हो सकती है।

2- मारुति सुजुकी जिम्नी


मारुति सुजुकी जिम्नी जिम्नी को विश्व स्तर पर 3-डोर मॉडल के तौर पर बेचा जाता है, भारत में जिम्नी एक बड़ी 5-डोर एसयूवी होगी, जो भारतीय खरीदारों के लिए ज्यादा बेहतर होगी। वैसे जिम्नी का आधिकारिक तौर पर खुलासा अगले साल ही किया जाएगा। इसे सिंगल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 1.5-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन होगा। 5-दरवाजे वाली जिम्नी का आकार भारत में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा होगा, जिसकी लंबाई 3,850 मिमी होगी। इस कार की कीमत 15 लाख रु हो सकती है।

3-महिंद्रा स्कॉर्पियो 

महिंद्रा स्कॉर्पियो महिंद्रा स्कॉर्पियो का बिल्कुल नया मॉडल अगले साल की शुरुआत में बाज़ार में आ सकता है। यह लॉन्चिंग के बाद से मॉडल में सबसे बड़े बदलावों के साथ आएगा। नये मडल में अपडेटेड लैडर-फ्रेम चेसिस के अलावा नई स्टाइलिंग मिलेगी। इसके इंटीरियर भी बिल्कुल नए होंगे। नये मॉडल में बड़ी टचस्क्रीन, वर्टिकली प्लेस्ड एसी वेंट, कुछ स्विचगियर और रूफ-माउंटेड स्पीकर होंगे। इस कार की कीमत 10.5 लाख रु से 18.5 लाख रु तक हो सकती है।
4- हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट



हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में 2022 के मध्य तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। उम्मीद है कि इसे क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल से पहले पेश किया जाएगा। वेन्यू को एक नया फ्रंट एंड मिलेगा और ये नए 'पैरामीट्रिक ग्रिल' डिज़ाइन को भी स्पोर्ट करेगी। इसके अलावा कार की टेल-लाइट्स, रियर बंपर और अलॉय व्हील डिज़ाइन में केवल कुछ बदलाव की उम्मीद है। बाकी डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं होगा। इस कार की कीमत 7 लाख रु से 12 लाख रु तक हो सकती है।

5- हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट


हुंडई पहले ही इंडोनेशियाई बाजार के लिए क्रेटा फेसलिफ्ट का खुलासा कर चुकी है। क्रेटा फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव होगा रीडन फ्रंट-एंड स्टाइल। इसे रियर में रीप्रोफाइल बूट लिड और बंपर के साथ भी अपडेट किया जाएगा। हुंडई ने क्रेटा फेसलिफ्ट को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (एडीएएस), नई ब्लूलिंक सुरक्षा सुविधाओं और 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया है। इस कार की कीमत 10 लाख रु से 17 लाख रु तक हो सकती है।

No comments:

Post a Comment